CAA: प्रणब मुखर्जी बोले आंदोलनों से लोकतंत्र की जड़ें होंगी मजबूत

Updated : Jan 23, 2020 23:09
|
Editorji News Desk

CAA-NRC को लेकर देश के कई हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शन पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अहम बयान दिया है. पीएम मोदी से अच्छा संबंध रखने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे प्रणब ने कहा कि, देश में शांतिपूर्ण आंदोलनों की मौजूदा लहर एक बार फिर हमारे लोकतंत्र की जड़ों को गहरा और मजबूत बनाएगी. वो बोले कि सहमति-असहमति लोकतंत्र का मूल तत्व है. पूर्व राष्ट्रपति ने युवाओं की राय को बेहद अहम बताया, साथ ही ये भी कहा कि जो युवा सड़कों पर उतर कर अपने विचार रख रहे हैं, उनकी राय जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान में इनकी आस्था दिल को छूने वाली बात है. उन्होंने यह बात चुनाव आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की अवमानना का मामला भी उठाया और बोले कि इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बदनाम होती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रणब मुखर्जीCAA-NRC

Recommended For You