प्रशांत किशोर को कोई भ्रम है तो यह उनकी दिक्कत है: नीतीश कुमार

Updated : Apr 02, 2019 10:00
|
Editorji News Desk
बड़े तामझाम से जनता दल यू में शामिल हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोरी की राह अब पार्टी में ही मुश्किल होती जा रही है. जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर उन्हें कोई भ्रम है तो यह उनकी दिक्कत है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि प्रशांत पार्टी के उपाध्यक्ष हैं, मैं उन पर भरोसा भी करता हूं लेकिन कुछ मुद्दों पर हम आमने सामने हैं. इससे पहले प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि पार्टी में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग करने की है.
चुनावीरणनीतिउपाध्यक्षबिहारप्रशांतकिशोरजनतादलयूनाइटेडसीएमनीतीशकुमार

Recommended For You