प्रशांत किशोर का पलटवार, लालू को दी मीडिया के सामने बहस की चुनौती

Updated : Apr 13, 2019 11:39
|
Editorji News Desk
चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राबड़ी देवी के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर ने उनके पति लालू प्रसाद यादव से मिलकर आरजेडी और जेडीयू के विलय का प्रस्ताव दिया था. प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट कर राबड़ी के इस दावे को झूठा बताया है. उन्होने लिखा कि सरकारी पदों का दुरुपयोग और फंडों में धांधली मामले में दोषी अब सच के रक्षक बन रहे हैं. लालू जी जब चाहें, मेरे साथ मीडिया के सामने बैठ जाएं, सबको पता चल जाएगा कि मेरे और उनके बीच क्या बात हुई और किसने किसको क्या ऑफर दिया.
जेडीयूबिहारसीएमनीतीशकुमारआरजेडीप्रशांतकिशोरलालूप्रसादयादव

Recommended For You