'आधी रात कांड' में राष्ट्रपति का शामिल होना अफसोसनाक: चिदंबरम

Updated : Nov 27, 2019 20:20
|
Editorji News Desk

INX मीडिया केस में लंबे समय से जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को मोदी सरकार पर हमला बोला. ईडी केस में कोर्ट से सुनवाई के बाद जेल ले जाए जा रहे चिदंबरम ने महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा रातोंरात सरकार बनाए जाने को लेकर ये हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आधी रात के उस कांड में राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक शामिल थे. चिदंबरम ने कहा कि ये अफसोस की बात है कि इसमें राष्ट्रपति भी शामिल रहे, और बहुत दुखद है कि प्रेसिडेंट रूल खत्म करने के लिए सुबह चार बजे राष्ट्रपति को जगाकर राष्ट्रपति कार्यालय का अतिक्रमण किया गया. 

 

राज्यपालराष्ट्रपतिप्रधानमंत्रीमहाराष्ट्रINX मीडिया केसभाजपाचिदंबरम

Recommended For You