कमलनाथ का मंथन: प्रियंका और 'न्याय' दोनों ही देर से हुए लाॅन्च
Updated : May 25, 2019 12:15
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार पर मंथन और चर्चा जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकी. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने सबसे बड़े दो दांव चलने में देर कर दी. कमलनाथ के मुताबिक प्रियंका गांधी को लाॅन्च करने में देरी हुई. उनके अनुसार, प्रियंका गांधी को कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान में काफी पहले ही जुड़ जाना चाहिए था. साथ ही कांग्रेस के एक और बड़े दांव 'न्याय' योजना का दावा करने में भी हुई देरी को कमलनाथ हार की वजह बताते हैं. कांग्रेस की करारी हार के पीछे कमलनाथ ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाया.
Recommended For You