बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ अपने नए घर में पहली दिवाली सेलिब्रेट की. इस खास मौके की ढेरों खूबसूरत पिक्चर और वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट की. इन सारी फोटोज में उनके लॉस ऐंजिलिस वाले शानदार घर के अंदर की झलकियां भी दिख रही हैं.
दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारी पहली दिवाली हमारे पहले घर में एकसाथ. ये हमेशा खास रहेगा और इस शाम को स्पेशल बनाने में जिन लोगों ने इतनी मेहनत की है उन्हें दिल से शुक्रिया. आप सभी मेरे लिए ऐंजल्स हैं. आपने मेरे घर और हमारे कल्चर को न केवल ड्रेसिंग से बल्कि डांसिंग से भी सम्मान किया, आपने मुझे एहसास कराया कि मैं अपने घर में आ गई हूं.'
ये भी देखें - ‘जलसा’ में इस बार दिवाली रही खास, Amitabh Bachchan ने फैमिली फोटो शेयर करके दी शुभकामनाएं
इसी पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को बेस्ट हसबैंड बताकर उनपर खूब प्यार लुटाया. प्रियंका की ये पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स को भी PC का ये देसी अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर की लक्ष्मी पूजा की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका पीली साड़ी में काफी सुंदर लग रही थीं, जबकि निक भी कुर्ता पायजामे वाले इंडियन लुक में छा गए.