कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने ये साफ कर दिया है कि उन्हें इसमें न घसीटा जाए. दरअसल बीते कुछ दिनों से पार्टी के कुछ बड़े नेता साफ तौर पर प्रियंका को पार्टी की कमान देने की वकालत कर रहे हैं, इनमें शामिल हैं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और शशि थरूर. गुरुवार सुबह पार्टी की बैठक में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष आरपीएन सिंह ने भी इस बात को उठाया, जिसपर प्रियंका ने फाइनल मेसेज दे दिया कि मुझे इसमें मत शामिल कीजिए. लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, और फिलहाल वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को इंटेरिम अध्यक्ष बनाया गया है.