दुनिया के बाकी क्रिकेटरों की तरह कोरोना की वजह से टीम इंडिया के डिपेंडेबल बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भी अपने घर में हैं... इस दौरान क्रिकेट में आजमाए ट्रिक्स से उन्हें काफी मदद मिल रही है...राजकोट में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पुजारा ने कोरोना को युद्ध बताया और ऐसे समय में क्रिकेट की कल्पना भी नहीं करने की बात की. उन्होंने कहा कि संयम और अनुशासन की जो क्वालिटी क्रिकेट ने मुझे सिखाई है.. उससे कोरोना संकट में मुझे घर में रहकर सोशल डिस्टेंशिंग मेंटेन करने में काफी मदद मिल रही है..