क्रिकेट की खूबियां आजमाकर कोरोना से युद्ध लड़ रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

Updated : Apr 09, 2020 14:27
|
Editorji News Desk

दुनिया के बाकी क्रिकेटरों की तरह कोरोना की वजह से टीम इंडिया के डिपेंडेबल बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भी अपने घर में हैं... इस दौरान क्रिकेट में आजमाए ट्रिक्स से उन्हें काफी मदद मिल रही है...राजकोट में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पुजारा ने कोरोना को युद्ध बताया और ऐसे समय में क्रिकेट की कल्पना भी नहीं करने की बात की. उन्होंने कहा कि संयम और अनुशासन की जो क्वालिटी क्रिकेट ने मुझे सिखाई है.. उससे कोरोना संकट में मुझे घर में रहकर सोशल डिस्टेंशिंग मेंटेन करने में काफी मदद मिल रही है..

क्रिकेटकोरोना वायरसCOVID-19Pujaraचेतेश्वर पुजारा

Recommended For You