कोरोना वायरस के खिलाफ ये पुणे के दत्तावाडी पुलिस स्टेशन के वर्दीधारियों का सुरीला युद्ध है... ऐसा कर वो कोरोना के खिलाफ जंग में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं... इस सुरीले युद्ध की अगुवाई ASI प्रमोद कलमाकर ने की है... बता दें कि कोरोना के चलते पुणे में अब तक 32 जबकि पूरे महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं...