कोरोना वायरस के खिलाफ पुणे पुलिस ने छेड़ा 'सुरीला युद्ध'

Updated : Mar 30, 2020 16:05
|
Editorji News Desk

कोरोना वायरस के खिलाफ ये पुणे के दत्तावाडी पुलिस स्टेशन के वर्दीधारियों का सुरीला युद्ध है... ऐसा कर वो कोरोना के खिलाफ जंग में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं... इस सुरीले युद्ध की अगुवाई ASI प्रमोद कलमाकर ने की है... बता दें कि कोरोना के चलते पुणे में अब तक 32 जबकि पूरे महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं...
 

COVID-19कोरोना वायरसpune police

Recommended For You