Punjab election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में क्या फिल्म अभिनेता सोनू सूद की भी एंट्री हो गई है? खबरें हैं कि सोनू की बहन को कांग्रेस पार्टी मोगा से टिकट देने वाली है. सोनू की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने राजनीति में उतरने के ऐलान के अगले दिन से ही अपने गृह जिले मोगा (Moga) में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
मालविका सूद के साथ सोमवार को प्रचार में लोकल कांग्रेस नेता मौजूद थे, लिहाजा ये करीबन तय माना जा रहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: यूपी को मिला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा, योगी बोले- ये नए यूपी की तस्वीर है
इससे पहले रविवार को प्रेस से बात करते हुए सोनू सूद ने घोषणा की थी कि उनकी 39 वर्षीय बहन मालविका चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी बहन की दिलचस्पी अपने गृहनगर मोगा से चुनाव लड़ने में है. हालांकि उन्होंने पारटी के नाम का खुलासा नहीं किया था.
मोगा के सिटिंग विधायक हरजोत कमल की पोजीशन भी कोई अच्छी नहीं. उनकी पत्नी मोगा नगर निगम का चुनाव हार गई हैं, यही नहीं मोगा में कांग्रेस को 50 में से सिर्फ 20 वार्डों में ही जीत मिली थी.
हालांकि खुद के राजनीति में आने के सवाल पर सोनू सूद ने इनकार किया, लेकिन साथ ही ये भी कह गए कि वो ऐसे किसी भी संगठन में शामिल हो सकते हैं, जो उन्हें लोगों के लिए काम करने की आजादी देता है.
आपको बता दें कि सोनू सूद की आम आदमी पार्टी से भी नजदीकी रही है. वो दिल्ली सरकार के एम्बैसडर भी हैं.