वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर पीवी सिंधु का कमाल मानों गुम सा हो गया है. 2 हफ्ते में उनके खाते में 2 बड़ी शिकस्त दर्ज हो चुकी है. इस हफ्ते कोरिया ओपन के पहले दौर में उन्हें वर्ल्ड नंबर 11 बिवेन चांग ने हराया. तो पिछले हफ्ते चाइना ओपन के दूसरे राउंड में वो थाइलैंड की शटलर के हाथों हारकर बाहर हो गईं थी.