वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पीवी सिंधु की लगातार दूसरी हार

Updated : Sep 25, 2019 14:47
|
Editorji News Desk

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बैडमिंटन कोर्ट पर पीवी सिंधु का कमाल मानों गुम सा हो गया है. 2 हफ्ते में उनके खाते में 2 बड़ी शिकस्त दर्ज हो चुकी है. इस हफ्ते कोरिया ओपन के पहले दौर में उन्हें वर्ल्ड नंबर 11 बिवेन चांग ने हराया. तो पिछले हफ्ते चाइना ओपन के दूसरे राउंड में वो थाइलैंड की शटलर के हाथों हारकर बाहर हो गईं थी.

बैडमिंटनBadmintonपीवी सिंधुकोरिया ओपनPV SindhuKorea Open

Recommended For You