भारतीय शटलर पीवी सिंधु को उस वक्त एक झटका लगा जब उनके पर्सनल कोच किम जी ह्यन ने इस्तीफा दे दिया. साउथ कोरियन कोच ने इस्तीफा अपने कीवी मूल के पति को स्ट्रोक आने के बाद दिया. किम पिछले 4 महीनों से सिंधु के साथ काम कर रही थीं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में 24 साल की भारतीय शटलर के सोना जीतने के पीछे भी किम का बड़ा योगदान था.