पीवी सिंधु को झटका, पर्सनल कोच ने दिया इस्तीफा

Updated : Sep 24, 2019 13:53
|
Editorji News Desk

भारतीय शटलर पीवी सिंधु को उस वक्त एक झटका लगा जब उनके पर्सनल कोच किम जी ह्यन ने इस्तीफा दे दिया. साउथ कोरियन कोच ने इस्तीफा अपने कीवी मूल के पति को स्ट्रोक आने के बाद दिया. किम पिछले 4 महीनों से सिंधु के साथ काम कर रही थीं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में 24 साल की भारतीय शटलर के सोना जीतने के पीछे भी किम का बड़ा योगदान था.

 

PV SindhuBadmintonपीवी सिंधु

Recommended For You