कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए उन्हे कुछ उद्योगपतियों का भोंपू करार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की रणनीति एक 'जेबकतरे' जैसी है जो चोरी से पहले लोगों का ध्यान बांट देता है. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान, चांद और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बारे में बोलते हैं लेकिन किसानों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वो चुप रहते हैं.