कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक कविता के जरिए महंगाई और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. राहुल ने गुरुवार को एक 6 लाइन की कविता ट्वीट किया.
आम जन पर लगातार होते वार
अब महँगाई भी हुई हद से पार
काले क़ानूनों से किसान लाचार
छीना उनका सम्मान व अधिकार
हाथ पर हाथ धरे मोदी सरकार
करे सिर्फ़ पूँजीपति मित्रों का बेड़ा पार।
इससे एक दिन राहुल गांधी ने देश में कुछ लोगों की भूख से मौतों की बात उठाई थी,उन्होंने कहा था कि जब देश के गोदाम अनाज से भरे पड़े हैं तो फिर सरकार ऐसा कैसे होने दे सकती है