Updated : May 23, 2019 18:17
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी लोकसभा सीट से अपनी हार मान ली है. राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी हार कबूली और स्मृति ईरानी की जीत पर बधाई दी. खास बात है कि अमेठी सीट पर हार-जीत के औपचारिक ऐलान से पहले ही राहुल गांधी ने खुद हार मान ली है. दरअसल, राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं. हालांकि, वह वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को भारी जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है।