राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द नहीं होगी, सारी आपत्तियां खारिज
Updated : Apr 22, 2019 16:37
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को लेकर दाखिल की गई सारी आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं. राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर अब कोई संशय नहीं है. अमेठी के रिटर्निंग अफसर ने कांग्रेस अध्यक्ष के नॉमिनेशन को सही ठहराया है. दरअसल एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से उम्मीदवार राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उनके हलफनामे को चुनौती दी थी. अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुवलाल ने निर्वाचन अधिकारी के सामने राहुल गांधी की नागरिकता और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर सवाल उठाया था और उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि राहुल ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए.
Recommended For You