फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राहुल गांधी की नागरिकता का मसला

Updated : May 02, 2019 16:32
|
Editorji News Desk
राहुल गांधी की नागरिकता का मसला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि गृह मंत्रालय राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे और राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया जाए. मतदाता सूची से नाम भी हटे. यह याचिका यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक ने दाखिल की है. ध्यान रहे कि राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा 2015 के दिसंबर में भी सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया था. तब कोर्ट ने नागरिकता के संबंध में पेश किए गए सबूतों को खारिज कर दिया था.
गृहमंत्रालययाचिकासुप्रीमकोर्टयाचिकाशिकायतमतदाता सूचीमतदातावोटिंगलिस्टसुप्रीम कोर्टराहुलगांधीहिन्दूराहुल गांधीनागरिकता

Recommended For You