लोकसभा में धक्कामुक्की को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया. हंगामे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उनकी आवाज को दबाए जाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि वो संसद में वायनाड का मुद्दा उठाना चाहते थे, मगर हमारी आवाज दबाई जा रही है, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है.