'आप' के साथ 'हाथ' पर आज हो सकता है फाइनल फैसला

Updated : Mar 27, 2019 10:10
|
Editorji News Desk
दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर आज औपचारिक एलान हो सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार रात ही राजस्थान से लौटे हैं और आज वो इस पर फाइनल मुहर लगा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली में आप को 4 सीटें देने को तैयार है. वैसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव गठबंधन के पक्ष में नहीं है. लेकिन पीसी चाको, अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली इसके पक्ष में हैं।
दिल्ली मुख्यमंत्रीकांग्रेसगठबंधनशीलादीक्षितअजयमाकनकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीअरविंदकेजरीवालआमआदमीपार्टीहारून युसूफ

Recommended For You