सबरीमाला पर राहुल क यू-टर्न, विरोध करने वालों का तर्क भी जायज़
Updated : Jan 13, 2019 18:39
|
Editorji News Desk
केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश का खुले तौर पर समर्थन कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राय बदल ली है। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, राहुल गांधी ने दुबई में एक कार्यक्रम में कहा कि अब उन्हें लगता है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के तर्क भी गलत नहीं हैं। राहुल ने कहा वो दोनों ही तर्कों की वैधता को समझते हैं, और इसे केरल की जनता पर छोड़ते है कि वो क्या तय करती है।
Recommended For You