राहुल का मोदी-नीतीश पर शायराना वार, बिहार पर किए दावों को झूठा बताया

Updated : Oct 23, 2020 12:20
|
Editorji News Desk

बिहार में अपनी रैली से पहले ही राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए अपने इरादों को जाहिर कर दिया. शुक्रवार किए अपने एक ट्वीट में राहुल ने लिखा कि 'तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.' आपको बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार जो बिहार में दो रैलियां कर अपने गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे.

Recommended For You