बिहार में अपनी रैली से पहले ही राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए अपने इरादों को जाहिर कर दिया. शुक्रवार किए अपने एक ट्वीट में राहुल ने लिखा कि 'तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.' आपको बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार जो बिहार में दो रैलियां कर अपने गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे.