लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर लोकसभा में रक्षा मंत्री के बयान पर राहुल गांधी ने हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- रक्षामंत्री के बयान से साफ है कि पीएम मोदी ने चीनी अतिक्रमण पर देश को गुमराह किया. राहुल ने कहा कि देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा. लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत.
दरअसल, राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि चीन ने LAC और अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां और गोला बारूद इकट्ठा किया है, लेकिन भारत हर तरह से तैयार है. वहीं गलवान की घटना के बाद पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा है और ना किसी पोस्ट पर कब्जा किया है.