कोच आडवाणी को पंच मारने वाले बॉक्सर हैं मोदी - राहुल
Updated : May 06, 2019 18:08
|
Editorji News Desk
हरियाणा के भिवानी में एक रैली को संबोधित करे हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने मोदी को एक बॉक्सर बताया, जिसका सिना तो 56 इंच का है लेकिन वो असल मुद्दों से भागता है. राहुल ने कहा मोदी ऐसे बॉक्सर हैं, जिसने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्या से लड़ने के बजाए पहले अपने कोच आडवाणी को पंच मारा, इसके बाद अपने टीम मेंबर्स को और फिर जनता को.
Recommended For You