राहुल का तंज, लिखा- डियर 'मालिक' मैं कश्मीर आने को तैयार

Updated : Aug 14, 2019 13:13
|
Editorji News Desk

अनुच्छेद-370 के मुद्दे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में बयानों की जंग और तेज हो गई है. राहुल गांधी ने फिर से ट्वीट कर सत्यपाल मलिक को जवाब भेजा है. उन्होने ट्वीट की शुरुआत में उन्हें डियर 'मालिक' लिख कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि मैं बिना किसी शर्त के जम्मू-कश्मीर आने का आपका न्यौता स्वीकार करता हूं. बताइए मैं कब आ सकता हूं. राहुल के ट्वीट पर RJD ने भी ट्वीट किया है और कहा मालिक जी के दो मालिक हैं. एक दिल्ली में बैठे हुए हैं. हामी आने से रही.'

राज्यपाल सत्यपाल मलिकRJD

Recommended For You