राहुल ने लिखा... मेरे शरीर का हर कतरा BJP के विचारों के खिलाफ
Updated : Jul 03, 2019 21:20
|
Editorji News Desk
कांग्रेस नेताओं के लाख मनाने के बावजूद पार्टी राहुल गांधी ने बुधवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अपने 4 पन्ने के ओपन लेटर में उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी, पर अब बिना देर किए नए अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए. अपनी चिट्ठी में राहुल ने कहा कि मेरे मन में बीजेपी के खिलाफ कोई नफरत नहीं है, लेकिन मेरे शरीर का कतरा-कतरा उनके विचारों का विरोध करता है. राहुल ने संस्थाओं पर एकाधिकार का भी सवाल उठाया, लिखा कि कोई भी चुनाव फ्री प्रेस, स्वतंत्र न्यायपालिका और पारदर्शी चुनाव आयोग के बगैर निष्पक्ष नहीं हो सकता. हमारे संस्थानों की निष्पक्षता अब बाकी नहीं, हमारे देश का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है, और यह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. इसकी वजह से किसान, बेरोजगार युवा, महिलाएं, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा भुगतना होगा. अंत में उन्होंने लिखा कि, मैं अपनी पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के लिए लड़ता रहूंगा.
Recommended For You