अब ट्रेन के जनरल डिब्बों के लिए भी मिलेगा कंफर्म टिकट

Updated : Dec 03, 2019 11:22
|
Editorji News Desk

ट्रेन के जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जनरल डिब्बों में कंफर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी. रेलवे की इस नई पहल के चलते आपकी सीट नंबर आपकी फोटो के साथ आपके व्हाट्सएप्प नंबर पर आ जाएगी. इसी के साथ अब बिना रिजर्वेशन के टिकट देते वक़्त यात्रियों को बोर्डिंग पास मुहैया कराया जा रहा है. दरअसल पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में पूरब PURB यानि पास फॉर अनरिजवर्ड बोर्ड नाम की एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत जनरल डिब्बों में अनारक्षित सीटों पर भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकेगी.

ट्रेनTrain ticket

Recommended For You