राहुल के साथ चर्चा में रघुराम ने कहा- गरीबों को 65 हजार करोड़ दे सरकार

Updated : Apr 30, 2020 12:30
|
Editorji News Desk

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार से अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के एक्सपर्ट के साथ बातचीत की अपनी सीरीज शुरू की है. सीरीज के पहले बातचीत में राहुल ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा की. रघुराम राजन ने कहा कि इस वक्त गरीबों की मदद करना जरूरी है, जिसके लिए सरकार को करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, जो भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हमें स्वास्थ्य और नौकरी के लिए अच्छी व्यवस्था करने की आवश्यकता है. रघुराम ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. भारत नए वर्ल्ड ऑर्डर में अपना स्थान बना सकता है. लॉकडाउन को लेकर रघुराम राजन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मौजूदा लॉकडाउन को आगे बढ़ाना अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी होगा. उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी है कि आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू की जाएं.

लॉकडाउनसरकार

Recommended For You