गहलोत सरकार का फैसला, पंचायती चुनाव में पढ़ाई बाधा नहीं

Updated : Dec 29, 2018 20:25
|
Editorji News Desk
राजस्थान में अपनी पहली कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता खत्म कर दी है. पिछली वसुंधरा सरकार के समय पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता के मापदंड निर्धारित किए गए थे जिसमें आठवीं से लेकर 10वीं पास लोग ही चुनाव लड़ सकते थे. सरपंच, प्रधान और दूसरे स्थानीय निकायों के पदों के लिए आठवीं और दसवीं पास होना जरूरी था.
अशोकगहलोतसीएमवसुंधराराजेवसुंधरासरकारवसुंधराराजेअशोक गहलोत सरकारनिकायचुनावपंचायतस्थानीयनिकायचुनावपंचायतचुनावोंसीएम अशोक गहलोतगहलोत मंत्रिमंडल

Recommended For You