LAC पर चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा है कि चीन सीमा विवाद एक जटिल मुद्दा है और इसका हल शांतिपूर्ण बातचीत से ही मुमकिन है. लोकसभा में रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि- मैं यह सदन को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं और जवान डटे हैं.
राजनाथ ने सदन को बताया कि LAC को लेकर दोनों देशों की अलग व्याख्या है जो परेशानी का सबब है. राजनाथ बोले कि अप्रैल से लद्दाख की सीमा पर चीन के सैनिकों और हथियारों में वृद्धि देखी गई. चीनी सेना ने हमारी पट्रोलिंग में रोड़े अटकाए और यहीं से हालात खराब हुए. उन्होंने कहा कि हमारे जवानोें ने जहां शौर्य की जरूरत थी शौर्य दिखाया और जहां शांति की जरूरत थी शांति रखी.