लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. चिराग जब मुखाग्नि दे रहे थे तो वह बेसुध हो गए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला. इस दौरान वहां मौजूद उनके पूरे परिवार और समर्थकों की आखें नम थी. अंतिम संस्कार के दौरान जनार्दन घाट पर सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना स्थित एसके पुरी आवास से निकली. इसके पहले अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करने के लिए बिहार के कई जिलों से समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों का हुजुम उमड़ पड़ा.