Arvind Trivedi Passes away: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में रावण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. अरविंद त्रिवेदी ने मंगलवार रात को मुंबई में आखिरी सांस ली. अरविंद काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
अरविंद त्रिवेदी को सबसे ज्यादा उनके द्वारा रामायण में निभाई गई रावण की भूमिका के लिए जाना जाता है. वो कड़क आवाज और वो अकड़कर चलने का अंदाज आज भी लोगों को खूब पसंद है. रामायण जब भी टीवी पर आती है, तो दर्शक टक-टकी लगाए अपने चहेते रावण को देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाते हैं. यही नहीं, अरविंद त्रिवेदी ने अपने एक्टिंग करियर के तीन दशक गुजराती सिनेमा को भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Vidyut Jamwal: विद्युत की फिल्म Sanak का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर ने दिखाए जबरदस्त एक्शन मूव्स