रामचंद्र गुहा ने मांगा राहुल का इस्तीफा, बोले- आत्मसम्मान भी गंवाया

Updated : May 24, 2019 21:51
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत और कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. अब मशहूर इतिहासकार और मोदी के आलोचक रहे रामचंद्र गुहा ने भी ट्वीट कर राहुल के इस्तीफे की मांग की है. गुहा ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान और राजनीतिक कद दोनों ही गंवा दिया है, वो अपनी खुद की सीट भी हार चुके हैं. ऐसे में वो हैरान हैं कि अभी तक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस के पास वह भी नहीं है.
लोकसभासीटइस्तीफाराजनीतिकांग्रेसराहुलगांधीट्वीटरामचंद्रगुहा

Recommended For You