कवि आठवले ने लोकसभा में सबको हंसाया

Updated : Jun 19, 2019 19:08
|
Editorji News Desk
बुधवार को ओम बिरला निर्विरोध लोकसभा के स्पीकर चुने गए. इसके बाद उन्हें बधाई देने के दौरान सदन में आरएसपी नेता रामदास आठवले ने अपने चिर परिचित अंदाज में कविता सुनाकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं कि पीएम मोदी के साथ-साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. आठवले ने तुकबंदी के जरिए स्पीकर ओम बिरला की तारीफ की, वहीं राहुल गांधी पर ली चुटकी.
रामदासआठवलेलोकसभा स्पीकरलोकसभाबीजेपीकांग्रेसपीएममोदीकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीओम बिरला

Recommended For You