मोटरसाइकिल पर खाट और उस पर ठाठ से बैठे दो लोग. जुगाड़ की ही सही पर शान की सवारी का ये वीडियो है पाकिस्तान का, जिसे वहीं के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर बन चुके रमीज़ राजा ने शेयर किया है. वीडियो में मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति उसे चला रहा है. जबकि पिछली सीट की जगह पर खाट को बांध दिया गया है, जिस पर दो लोग बड़े इत्मिनान से बैठे सफर कर रहे हैं. पाकिस्तान के जुगाड़ तंत्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है.