पाकिस्तान की 'शान की सवारी' का VIDEO हुआ वायरल

Updated : Jun 30, 2020 12:39
|
Editorji News Desk

मोटरसाइकिल पर खाट और उस पर ठाठ से बैठे दो लोग. जुगाड़ की ही सही पर शान की सवारी का ये वीडियो है पाकिस्तान का, जिसे वहीं के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर बन चुके रमीज़ राजा ने शेयर किया है. वीडियो में मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति उसे चला रहा है. जबकि पिछली सीट की जगह पर खाट को बांध दिया गया है, जिस पर दो लोग बड़े इत्मिनान से बैठे सफर कर रहे हैं. पाकिस्तान के जुगाड़ तंत्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है.

पाकिस्तानRamij Rajaवायरल वीडियो

Recommended For You