रैनबैक्सी भाइयों में मारपीट तक पहुंचा झगड़ा
Updated : Dec 07, 2018 12:39
|
Editorji News Desk
रैनबैक्सी के पूर्व मालिकों के बीच अब संपत्ति का विवाद मारपीट तक पहुंच गया है। मलविंदर का कहना है कि उनके छोटे भाई शिविंदर सिंह ने उनसे और परिवारवालों से मारपीट कर धमकियां दी। जबकि दोनों भाई एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। बता दें उनकी मां के जाने के बाद यें लड़ाई इस मोड़ तक पहुंची। दोनों भाइयों की पुश्तैनी कंपनी फोर्टिस के हाथ से निकल जाने के बाद यें झगड़ा सबके सामने आया।
Recommended For You