जब इंदौर पर चढ़ा रंग पंचमी पर्व का रंग...
Updated : Mar 25, 2019 23:19
|
Editorji News Desk
रंगों से सराबोर ये खूबसूरत नजारा है मध्य प्रदेश के इंदौर में मनाए जाने वाले रंग पंचमी त्यौहार का. इस पर्व को मनाने के लिए यहां देश विदेश से हजारों लोग आते हैं. खास बात ये है कि इस आयोजन के दौरान लोगों पर 200 फीट दूर तक रंग बरसाया जाता है, जबकि 70 फीट की ऊंचाई तक रंग फेंका जाता है. खास बात ये है कि यहां इस्तेमाल होने वाला रंग बिल्कुल नेचुरल होता है, इन्हें टेसू के फूलों से तैयार किया जाता है. होली के 5 दिन बाद होने वाले इस आयोजन के दौरान, सोमवार को यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दो हजार जवानों को तैनात किया गया था, साथ ही 150 कैमरों और 8 ड्रोन के जरिये भी निगरानी की जा रही थी.
Recommended For You