पायल घोष के मुद्दे को संसद में उठाएंगे रवि किशन, ट्वीट कर किया सपोर्ट

Updated : Sep 20, 2020 20:27
|
Editorji News Desk

बीजेपी सांसद रवि किशन ने एक्ट्रेस पायल घोष के मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है. रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा- Parliament Question के दौरान पायल घोष का मुद्दा उठाऊंगा...ताकि फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करती लड़कियों का शोषण हमेशा के लिए बंद हो.
                बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसे अनुराग कश्यप ने बेबुनियाद बताया था. लेकिन अब रवि किशन ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है.

संसदरवि किशनअनुराग कश्यपपायल घोष

Recommended For You