पटना में लगे 'गो बैक रविशंकर' के नारे, आपस में भिड़े बीजेपी समर्थक

Updated : Mar 26, 2019 17:00
|
Editorji News Desk
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, गो बैक रविशंकर के खूब नारे लगे. रविशंकर प्रसाद का विरोध करने वाले किसी दूसरे दल के नहीं बल्कि भाजपा के ही कार्यकर्ता थे. ये बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के समर्थक बताए जा रहे हैं. नारेबाजी और काले झंडे दिखाए जाने से नाराज रविशंकर के समर्थक सिन्हा के समर्थकों से भिड़ गए. फिर दोनों गुटों में काफी झड़प हुई, यहां तक कि पुलिस को लाठीचार्ज कर मामला शांत कराना पड़ा. दरअसल पूरा विवाद रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब सीट दिए जाने को लेकर है, जिसपर आरके सिन्हा ने भी दावेदारी ठोकी हुई थी.
सांसदराज्यसभा सांसदपटनाकेंद्रीयमंत्रीएयरपोर्टनारेबाजीरविशंकर प्रसादपटना साहिब सीटबीजेपीरविशंकरप्रसादबीजेपीएयरपोर्ट

Recommended For You