RBI ने रेपो रेट में की कटौती, सस्ता हुआ होम लोन

Updated : Apr 04, 2019 14:37
|
Editorji News Desk
RBI ने नए फाइनेंशियल ईयर में रेपो रेट में 25 बेस प्वाइंट की कटौती कर दी है. अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है. रेपो रेट के कम होने से बैकों पर ब्याज दरों को कम करने का दबाव बढ़ गया है. खासकर, होम लोन और ऑटो लोन की EMI कम हो जाएगी. बता दें कि RBI के नए नियमों के बाद बैंकों को रेपो रेट कटौती का फायदा आम लोगों को देना ही होगा.
कटौतीआरबीआईरेपोरेटआरबीआईब्याज दरोंलोनरेपो रेटहोम लोन

Recommended For You