अब आप अपने बैंक से किसी भी समय फॉरेन एक्सचेंज करवा सकते हैं. इसकी जानकारी आरबीआई ने देते हुए कहा कि लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखकर ये कदम उठाया गया है. मंगलवार को RBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक कोई भी बैंक या बैंक की ओवरसीज ब्रांच घरेलू या देश के बाहर रह रहे ग्राहकों से किसी भी समय डील कर सकती है. RBI के इस फैसले से घरेलू बाजार में ट्रेडिंग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इस फैसले के बाद कैटेगरी-1 बैंक हर समय फॉरेन एक्सचेंज प्राइसेज ऑफर कर सकेंगे.