मार्केट में आने वाला है 20 रुपये का नया नोट

Updated : Apr 27, 2019 16:08
|
Editorji News Desk
अब जल्द ही मार्केट में 20 रुपये का नया नोट आने वाला है. महात्मा गांधी सीरीज के तहत रिजर्व बैंक ने 20 रुपये का नया नोट जल्द ही जारी करने की घोषणा कर दी है. इस नोट में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे, ये हरे-पीले रंग का होगा साथ ही नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है. गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं.
बाजारमार्केटमहात्मागांधीहस्ताक्षरनोटबंदीविरासतगवर्नररिजर्व बैंकहस्ताक्षर

Recommended For You