RBI जारी करेगा 200 और 500 रुपये के नए नोट

Updated : Apr 25, 2019 08:44
|
Editorji News Desk
नोटबंदी के बाद जारी 200 और 500 रुपये के नए नोट में एक बार फिर बदलाव होगा. आरबीआई 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है. आरबीआई के मुताबिक नए नोटों को महात्मा गांधी सीरीज़ के तहत लॉन्च किया जा रहा है, यानि इन नए नोटों पर भी महात्मा गांधी की तस्वीरें होंगी लेकिन इसमें आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर बदल जाएंगे. अभी तक चलन में जो 200 और 500 रुपये के नोट हैं, उसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं. अब आने वाले इन नए नोटों में मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
2000 के नोटआरबीआईउर्जित पटेलशक्तिकांत दासमहात्मागांधीनोटबंदी

Recommended For You