Realme ने शुरू की अपने नए फोन 5S की बिक्री

Updated : Nov 29, 2019 19:54
|
Editorji News Desk

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Realme ने अपने नए मोबाइल फोन Realme 5s की बिक्री शुरू कार दी है. ये डिवाइस Realme 5 का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी की तरफ से इसे अपने ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जा रहा है. Realme 5s में चार रियर कैमरे हैं जिसमें से प्राइमरी कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है. Realme 5s के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये रखी है. फोन को तीन कलर वेरिएंट क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड में लॉन्च किया गया है

फ्लिपकार्टसेलRealme

Recommended For You