Realme आपको मूवी डाउनलोड स्टोरेज की चिंता से करेगा फ्री !
Updated : Apr 04, 2019 15:01
|
Editorji News Desk
स्मार्टफोन में मूवी डाउनलोड करने के लिए अब लोगों स्टोरज की चिंता नहीं होगी. Oppo की सब-ब्रैंड रियलमी अपने नये फोन में ज्यादा स्टोरज देने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में ट्विटर पर एक शॉर्ट विडियो पोस्ट किया है, जो Realme U सीरीज की ओर इशारा करता है. लेकिन इसमेंं जानकारी नहीं है कि अगला फोन Realme U1 का नया वेरियंट या फिर Realme U सीरीज का ही कोई नया फोन होगा. ऐसी भी अटकलें हैं कि कंपनी ज्यादा स्टोरेज वाला Realme U2 भी लॉन्च कर सकती है.
Recommended For You