भारतीय रेलवे ने मुंबई के चर्च गेट रेलवे स्टेशन पर रिसाइकिल प्लास्टिक से बने तीन बेंच लगाए हैं। प्लास्टिक को रिसाइकिल करके बनाए गए ये बेंच काफी मज़बूत और वज़नी हैं। इन बेंच को बनाने में करीब 40-50 किलो प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे के मुताबिक कि इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में मदद मिलेगी।