Redmi K20 Pro 17 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च

Updated : Jul 05, 2019 22:52
|
Editorji News Desk
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी- K सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा हो गया है. शाओमी ने बताया कि ये स्मार्टफोन 17 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में इसे चीन में लॉन्च किया गया था और तभी से भारत में लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Redmi K20 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा, वहीं Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मौजूद होगा. दोनों स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और स्पोर्ट 3D कर्व बॉडी होगी.
रेडमी- K सीरीजNM प्रोसेसरकंपनीस्मार्टफोनसेल्फी कैमरा

Recommended For You