मैच रेफरी की छलांग ने बॉक्सिंग रिंग में बचाई 'नेमार' की जान !

Updated : Feb 17, 2020 10:33
|
Editorji News Desk

डाइव लगाकर नॉकआउट हुए बॉक्सर के सिर को जमीन पर टकराने से बचाने वाले एक मैच रेफरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शनिवार को बैंकॉक में खेले मैच का है. मुकाबले के दूसरे राउंड में कम्बोडिया के किक बॉक्सर सोवरथना अपने जोरदार पंच से थाईलैंड के किक बॉक्सर नेमार को नॉक आउट करता है और वो धड़ाम से गिरने लगता होता है. लेकिन, जैसे ही नेमार का सिर जमीन से टकराने वाला होता है मैच रेफरी कमाल का डाइव लगाते हुए उसके सिर के नीचे अपना हाथ लगा देता है, जिससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

NeymarBoxingनेमार

Recommended For You