डाइव लगाकर नॉकआउट हुए बॉक्सर के सिर को जमीन पर टकराने से बचाने वाले एक मैच रेफरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शनिवार को बैंकॉक में खेले मैच का है. मुकाबले के दूसरे राउंड में कम्बोडिया के किक बॉक्सर सोवरथना अपने जोरदार पंच से थाईलैंड के किक बॉक्सर नेमार को नॉक आउट करता है और वो धड़ाम से गिरने लगता होता है. लेकिन, जैसे ही नेमार का सिर जमीन से टकराने वाला होता है मैच रेफरी कमाल का डाइव लगाते हुए उसके सिर के नीचे अपना हाथ लगा देता है, जिससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता.