ब्लैकमनी केस में चिदंबरम फैमली बाइज्जत बरी

Updated : Nov 02, 2018 20:09
|
Editorji News Desk
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके परिवार को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है...कोर्ट ने काले धन का खुलासा नहीं करने के मामले में उन्हें बरी कर दिया है...कोर्ट ने आयकर विभाग के आदेश को रद्द करते हुए कहा कि इस संबंध में कोई मामला बनता ही नहीं है...चिदंबरम और उनकी पत्नी, बेटे और बहू पर आरोप था कि ब्रिटेन में उन्होंने अपनी 5.37 करोड़ की संयुक्त संपत्ति का खुलासा नहीं किया था...
पीचिदंबरमकालाधनमद्रासहाईकोर्टकांग्रेसकार्तिचिदंबरमराहत

Recommended For You