साध्वी का EC को जवाब, कहा-मेरे जीवन का आधार है मंदिर

Updated : May 06, 2019 08:54
|
Editorji News Desk
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि मैं संन्यासी हूं. मेरे जीवन का आधार मंदिर है, पूजा पाठ है, और मुझे ये सब करने से रोकने का अधिकार किसी के पास नहीं है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बैन के बावजूद प्रचार करने पर साध्वी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. साध्वी के बाबरी मस्जिद विध्वंस पर दिए विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने बैन लगाया था.
बाबरीमस्जिदविध्वंसचुनावआयुक्तसाध्वी प्रज्ञाचुनावप्रचारअभियानभोपाल

Recommended For You