सिंदूर पर बोलीं नुसरत- समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं

Updated : Jun 30, 2019 08:41
|
Editorji News Desk
TMC सांसद नुसरत जहां द्वारा मंगलसूत्र पहनने और सिंदू लगाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने 20 जून को अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें वो हिंदू रीति-रिवाज से फेरे लेते नजर आईं. नुसरत के इस अंदाज़ में संसद पहुंचने के बाद उनकी तारीफ तो हुई वहीं कुछ लोगों ने उन्हें और उनके धर्म को लेकर सवाल भी खड़े किए. इसका जवाब देते हुए नुसरत ने कहा है कि मैं एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं. जो कि जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. मैं अभी भी एक मुसलमान हूं. किसी को भी इस बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि मुझे क्या पहनना चाहिए?
टीएमसी सांसद

Recommended For You